न्यूज़ ब्यूरो वकील रहमान खान,
लौरिया। लौरिया-बेतिया एन एच 727 मुख्य मार्ग के परसा – मठीया चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बैलगाड़ी को पीछे से ठोकर मार दिया। जहाँ मौके पर ही एक बैल की मृत्यु हो गई,तो दूसरा बैल गंभीर रूप से जख्मी हो गया । इधर टक्कर जोरदार होने से बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गये। बताया जाता है,कि किसान महेन्द्र यादव अपना खेत जोतकर सिरिसिया थाना क्षेत्र के अपने गाँव वृजबनिया जा रहा थे,कि हादसे का शिकार हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल बेतिया भेजा गया। इधर ट्रक चालक ट्रक समेत लौरिया के तरफ भागा जहाँ लौरिया बस स्टैंड पर पीछे से पीछा कर रहे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया।
वहीं वृजबनिया तथा आस -पास के लोगों ने एन एच 727 को करीब तीस मिनट के लिए अवरूद्ध कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार, स अ नी लखनदेव राम, पुअनि परशुराम सिंह तथा पुअनि मुन्ना सिंह के अथक प्रयास से करीब तीस मिनट के बाद एन एच पर आवागमन बहाल हो सका ।