भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

Bettiah Bihar East Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण)  बुधवार को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकटा के प्रशिक्षण कक्ष में भाजपा विधानसभा कोर कमीटी की बैठक की गई।  अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ ने किया। बैठक  गोपनीय ढंग से की गई जिसमें मीडियाकर्मियों को अंदर जाने की अनुमति नही थी। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा स्तर के सभी बूथों पर पन्ना प्रभारी मजबूती के साथ काम करें।

जिससे 2024 के लोससभा चुनाव में हर बूथ पर जीत सुनिश्चित किया जा सके। संगठन की मजबूती की मजबूती पर विशेष चर्चा करते हुए कई दिशानिर्देश दिया गया ।केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रेल से जुड़े कई स्थानीय समस्याओं से जूड़े  अपनी मांग पत्र मंत्री श्री दानवे को दिया।

समस्याओं के समाधान को लेकर मांग करने वालों में पूर्व जिला पार्षद प्रेमसागर प्रसाद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर उर्फ पप्पू, विष्णू रौनियार, राजा सर्राफ, सचिन कुमार, अब्बास अंसारी, महेन्द्र महतो, संतोष कुमार आदि ने समस्तीपुर दरभंगा भाया सिकटा होते नरकटियागंज के लिए एक्सप्रेस का परिचालन, दोनो तरफ से दिन व रात में दो जोड़ी और नई सवारीगाड़ी का परिचालन। राजधानी पटना तक पहुंच सरल व सुगम बनाने हेतु इंटरसिटी का मार्ग विस्तार करते हुये नरकटियागंज भाया सिकटा होकर सिधे पटना का परिचालन। लम्बी दूरी की मेल एक्सप्रेस का परिचालन एवं सिकटा में ठहराव।

सिकटा स्टेशन पर अप्रयाप्त एवं सुविधावीहीन यात्री विश्रामालय को आधुनिक बनाने। स्टेशन के पूरब भी ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई। वही बलथर पंचायत के वार्ड नं. आठ, नौ व दश को रेलवे ट्रैक के उत्तर गेट नं, 48 से सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग भौंरा के राजेश सिंह ने किया। नरकटियागंज रक्सौल भाया सिकटा के रास्ते रेल परिचालन बढाने के ग्रामीणों की मांग पर पहले कन्नी काटकर निकलना चाहे केंद्रीय राज्य मंत्री ने मीडिया के सवाल पर  कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के बाद ट्रैनों को बढाया जायेगा।

बैठक में राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दुबे, वरीय नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय, लोकसभा सह संयोजक शिवेन्द्र शिबू, भाजपा सहकारिता मंच के सह संयोजक संजीव उर्फ मिंटू पांडेय, विधानसभा संयोजक बिट्टू राय, गोल्डी जयसवाल, कौशल किशोर सिंह, ब्रजराज श्रीवास्तव, बुनीलाल पासवान,, गोविंद साह, वीरेन्द्र मिश्र,सत्यप्रकाश सर्राफ, बिष्णु रौनियार, महेंद्र महतो, लक्ष्मण ठाकुर, हरिमोहन उर्फ मधू सर्राफ, साहेब कुशवाहा, मंटू सर्राफ समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।मौके पर अंचलाधिकारी मनीष कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो सदलबल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *