साठी से कृष्ण मोहन राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की जीरो रिपोर्ट!
साठी (पश्चिमी चंपारण) मुहर्रम पर्व के अवसर पर डीजे संचालकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो जगहो से दो डीजे सिस्टम को जप्त किया है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर डीजे नहीं बजाने का आदेश वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में दिया गया था और थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों का बॉन्ड भी भरवाया गया था लेकिन आदेश के बाद भी दो डीजे संचालक अपने डीजे का सटा कर बाजा बजा रहे थे जिसमें मुन्ना पासवान थाना क्षेत्र के परोराहा निवासी का एक छोटा और एक बड़ा बक्सा एक एम्लीफायर एवं डीजे सेट तथा रामाधार महतो हिच्छोपाल का दो साउंड बॉक्स एक एम्लीफायर और डीजे सिस्टम को जप्त कर थाना लाया गया है इस मामले में जांच उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि जो डीजे संचालक मुहर्रम पर्व तक आदेश का उल्लंघन करेंगे उनपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।