एक ही परिवार के चार आदमी को ततैया (हड्डा) ने काटा, इलाज के दौरान एक मासुम की मौत!

एक ही परिवार के चार आदमी को ततैया (हड्डा) ने काटा, इलाज के दौरान एक मासुम की मौत!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

इनरवा ( पश्चिमी चंपारण )

मैनाटांड़ प्रखंड भंगहा थाना क्षेत्र मे सिसवा गांव में ततैया (हड्डा) के काटने से एक आठ वर्ष के मासुम की मौत से गांव के लोग भी सकते में हैं। इन ततैयौं की हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। जो खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। दरअसल, सिसवा गांव के रहने वाले निवासी अमित साह, उनका दो पुत्र पहला 8 वर्षीय जय गुरु साह, दूसरा 6 वर्षीय सोमदेव साह और अपनी भांजी देवांसी कुमारी 3 वर्ष मंगलवार को मोटरसाइकिल से गांव के खलिहान में जा रहे थे। तभी रास्ते के किनारे ततैयों का खोंपा जो बारिस की वजह से गिरा हुआ था। उसी समय अचानक ततैयों ने इन पर हमला बोल दिया। ततैयों ने सबसे पहले जय गुरु साह पर हमला बोला। उसके बाद तीन और लोगों पर चिपक गईं और काटने लगीं, जिससे जयगुरु साह का पूरा शरीर जख्मी हो गया। बाकी लोग भी घायल हो गए। इसके बाद इन लोगों का प्राथमिक उपचार गांव में ही किया गया। बाद में स्थिति खराब होने पर बुधवार को इन लोगों को इनरवा के निजी क्लीनिक में भी इलाज किया गया। जहां पर 8 वर्षीय पुत्र जयगुरु साह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *