दहेज लोभियों ने एक गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर की हत्या!

दहेज लोभियों ने एक गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर की हत्या!

Bettiah Bihar West Champaran

सिकटा‌ संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण)
दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया है।घटना गोपालपुर थानाक्षेत्र के दुःखीछापर गांव की है।घटना की सूचना लड़की के पिता के द्वारा पुलिस को देने के बाद पहुची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।मृतक दुःखीछापर गांव निवासी मुकेश सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सुधा देवी है।मामले में लड़की के पिता चनपटिया निवासी अमर किशोर सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर दामाद, उसकी मां और दामाद की तीन बहनो पर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज का आरोपित मृतिका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि दहेज में दो लाख रुपया और एक बाइक की मांग ये लोग बराबर करते थे।इसके लिए मेरी बेटी के साथ मारपीट भी किया जाता रहा। थाने में पंचायती भी हुआ। 18 अक्टूबर की रात 9 बजे के करीब मेरे दामाद के भाई राकेश सिंह उर्फ गोल्डन का फोन आया कि आपकी बेटी फांसी लगा ली है।जब हम घर से निकले तो फिर फोन आया कि आप बेतिया आईये।जब हम बेतिया पहुँचे काफी खोजबीन किये कोई नही मिला और उनलोगों का मोबाईल का फोन स्विच ऑफ हो गया ।बेतिया से हम दुःखीछापर के लिए निकलकर रास्ते से गोपालपुर पुलिस को फोन किये।जब गश्तीदल पुलिस के साथ दुःखीछापर गांव में बेटी के घर पहुँचे तब देखे की घर में ही मेरी बेटी के शव को लिटाकर रखा हुआ था। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पति मुकेश सिंह, सास मु0 माधुरी देवी, देवर राकेश सिंह उर्फ गोल्डेन, ननद मिनी देवी, रंजना देवी और अंतिमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति मुकेश सिंह और सास माधुरी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बताते चले कि मृतिका को एक चार वर्ष का पुत्र और दो वर्ष की एक पुत्री है।मृतिका तीन चार महीने की गर्भवती भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *