बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) नव गठित नगर पंचायत के ऐतिहासिक एवम चीर परिचित धरोहर अशोक स्तंभ परिसर में एशिया प्रसिद्ध सोन पुर मेले के बाद उत्तरी बिहार में सर्वाधिक दिनों तक लगाने वाले फैंसी मेले का शुक्रवार के दिन कार्तिक मास के प्रदोषकाल के पावन अवसर पर भूमिपूजन किया गया | फैंसी मेला के आयोजन कर्ता राजकुमार ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर , रामबाबू प्रसाद जयसवाल के द्वारा अशोक स्तंभ पर लडडू चढ़ा कर किया गया । वहीं पंडित उज्जवल कुमार के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया गया। आयोजन कर्ता श्री ठाकुर ने बताया कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ हो जायेगा जहां पूरे प्रखंड सहित इलाके की महिला पुरूष अशोक स्तंभ पर आते हैं तथा अशोक स्तंभ लौउर बाबा पर हलुआ पूड़ी चढ़ाते हैं। उसी दिन से लौरिया फैंसी मेला शुरू हो जाता हैं इस वर्ष बड़ें पैमाने पर लौरिया फैंसी मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेला आयोजन समिति के रामबाबू प्रसाद जयसवाल,जवाहर प्रसाद, ने कहा कि पूर्वजों के समय से लौरिया फैंसी मेले का आयोजन लौरिया के अशोक स्तंभ परिसर में होते हुए आ रहा है। मेला में दुकानें लगाने को लेकर चार्ट कटाई की जा रही है। मौके पर राकेश पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, डिंपल सिंह,राज गुप्ता, राहुल कुमार, कन्हैया सिंह, रामाशंकर कुमार, संजीत ठाकुर, मिथिलेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।
