जिलाधिकारी ने जाति आधारित गणना के तहत कराये जा रहे मकान सूचीकरण कार्य का लिया जायजा।

जिलाधिकारी ने जाति आधारित गणना के तहत कराये जा रहे मकान सूचीकरण कार्य का लिया जायजा।

Bettiah Bihar West Champaran
जिलाधिकारी ने जाति आधारित गणना के तहत कराये जा रहे मकान सूचीकरण कार्य का लिया जायजा।

निर्धारित समयावधि में सही तरीके से शत-प्रतिशत मकानों का सूचीकरण पूर्ण कराने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज बिहार जाति आधारित गणना 2022 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत कराये जा रहे मकान सूचीकरण कार्य का जायजा लिया गया तथा संबंधित चार्ज पदाधिकारी, पर्यवेक्षक तथा प्रगणकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर-19 एवं 20 में मकान सूचीकरण का कार्य कर रहे प्रगणक, पर्यवेक्षक सहित चार्ज पदाधिकारी से मकान सूचीकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। सूचीकरण के उपरांत मकानों पर अंकित किये जा रहे नंबरों की जांच की तथा संतोष प्रकट किया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कुछेक घरों में नंबर अंकित नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एक भी घर मकान सूचीकरण में छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है। गृह स्वामी से वार्ता कर छूटे हुए घरों का सूचीकरण तुरंत कराया जाय। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है।

जिलाधिकारी द्वारा कई गृह स्वामियों से बातचीत भी की गयी तथा मकान सूचीकरण कार्य में प्रगणकों को सहयोग करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में जाति आधारित गणना के तहत प्रथम चरण में मकानों का सूचीकरण किया जा रहा है। इसके उपरांत द्वितीय चरण अंतर्गत जाति की गणना की जानी है।

अपर समाहर्ता एवं नोडल पदाधिकारी, जाति आधारित गणना द्वारा मकान सूचीकरण से संबंधित अद्यतन जानकारी नजरी नक्शा, चौहद्दी, मार्किंग आदि से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा संतोष प्रकट करते हुए कहा गया कि जो भी घर गणना से बचे हुए हैं, उनका सूचीकरण त्वरित गति से कराना सुनिश्चित किया जाय।

मकान सूचीकरण कार्य का जाजया लेने के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रगणकों से विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सही तरीके से मकानों का सूचीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, एसडीएम, बेतिया, नोडल पदाधिकारी, जाति आधारित गणना, वरीय उप समहर्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *