साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी( पश्चिमी चंपारण)
विगत 15 दिसंबर 2023 को साठी थाना क्षेत्र के मुसहरवा गांव में मुसहरवा गांव में अपराधी और पुलिस मुठभेड़ में हुई थी फायरिंग जिसकी जांच करने रविवार के दिन एफएसएल टीम मुजफ्फरपुर के सहायक निदेशक दिलीप कुमार के नेतृत्व में पहुंचे सहायक अरूण पासवान एवं टीम के अन्य सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की। टीम घटनास्थल पर जहां गोली अपराधी को लगी थी। वहां से खून में सनी मिट्टी को एकत्रित किया और वहां मौजूद पंचायत के सरपंच मोती राम से पूछताछ की। थाने पर पहुंचकर टीम द्वारा घटना में बरामद हथियार और गोली तथा अपराधी के कपड़े को भी जांच किया गया। इस संदर्भ में एफएसएल टीम सहायक निदेशक मुजफ्फरपुर दिलीप कुमार ने बताया कि बरामद हथियार की जांच से पता चलता है कि 312 बोर के कट्टा से 6 गोली फायर किया गया है। जिसमें चार गोली मिस कर गई है। मात्र दो गोली फायर हुई है। अगर 6 के 6 गोली फायर हो गई होती तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती थी। जांच टीम के साथ में थानाध्यक्ष उदय कुमार, अपर थानाध्यक्ष दरोगा अरविंद सिंह व पुलिस बल शामिल रहे। यहां बता दे की 15 दिसंबर 2023 को अपराधी और पुलिस मुठभेड़ से एक अपराधी भास्कर चौबे उर्फ भूतनाथ चौबे के पैर में गोली लगी थी । वही एक अन्य अपराधी निर्भय गिरी को पुलिस ने पकड़ लिया था। जो परोराहा पंचायत के मुखिया प्रभात बैठा , सरपंच मोती राम और पंचायत समिति त्रिवेणी राम से रंगदारी मांगने पहुंचे थे।