प्रखंड वासियों ने एक स्वर में कहा कि पुल नहीं तो वोट नहीं ।
बैरिया अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया(पश्चिम चंपारण)
बैरिया प्रखंड के गंडक नदी पर पुल निर्माण होने की मांग अब तेज होने लगी है । पखनाहा बाजार से पश्चिम पिपरा घाट के सामने गंडक पूल बनाने की घोषणा भाजपा ने की थी । जब पूल निर्माण की बात की जाती थी तो राज्य मे भाजपा की सरकार नही होने का हवाला दिया जाता था ।
ग्रामीणों ने बताया कि डबल इंजन की सरकार अब हो गयी है। पूर्व से प्रस्तावित पुल निर्माण का काम अब शुरू होनी चाहिए । ग्रामीणों का यह कहना है कि रक्सौल में पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा इसका शिलान्यास पांच वर्ष पहले किया गया हैं। लेकिन अब तक पुल निर्माण नहीं हो सका ।अब डबल इंजन की सरकार है इस सरकार में अगर पुल नहीं बना तो किस सरकार में पुल बनेगी। ग्रामीणो ने कहा कि अब जनता को गुमराह नही किया जा सकता है। मौके नारा लगाया कि अगर पुल नहीं बना तो वोट का हमलोग बहिष्कार करेंगे। मौके पर बैरिया प्रखंड के प्रखंड वासी एवं स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।