रामलला के दर्शन को हैं आतुर तो हो जाइए तैयार, इस तारीख से चलेंगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरु।

रामलला के दर्शन को हैं आतुर तो हो जाइए तैयार, इस तारीख से चलेंगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरु।

Bihar East Champaran Motihari National News

मोतिहारी: पूर्व मध्य रेलवे आगामी 09 फरवरी से अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी। इसको लेकर बुकिंग प्रारंभ कर दिया गया है। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर से जारी पत्र में बताया गया है कि इन आस्था स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग आइआरसीटीसी के द्वारा की जा रही है।यात्रियों के सुविधा के साथ-साथ रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक औपचारिकताओं की पूर्ति एवं मानीटरिंग का दायित्व संबंधित मंडल के वाणिज्य विभाग को दिया गया है।बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर, मेहसी व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से परिचालन कराया जाएगा। सभी आस्था स्पेशल ट्रेनें बापूधाम मोतिहारी स्टेशन होकर जाएगी।

23 फरवरी को मेहसी तथा 26 फरवरी को बापूधाम मोतिहारी से चलेगी आस्था ट्रेन

आस्था स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी की रात मेहसी स्टेशन से 11:00 बजे खुलकर चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली होते हुए अगली सुबह 08:30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 25 फरवरी को दोपहर 03:00 कटरा से खुलकर रात्रि 12:05 बजे मेहसी स्टेशन पहुंचेगी।वहीं, 26 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन रात्रि 11:30 बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से खुलकर सुगौली, बेतिया होते हुए अगली सुबह 08:30 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 फरवरी को दोपहर 03:00 बजे कटरा स्टेशन से खुलकर रात्रि 11:40 बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक नजर में

9 फरवरी को बरौनी से, 12 फरवरी को समस्तीपुर से, 16 फरवरी को मुजफ्फरपुर से, 19 फरवरी को पटना से, 23 फरवरी को मेहसी से तथा 26 फरवरी को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन खुलेगी। आस्था स्पेशल ट्रेन चकिया, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, पनियहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर व मनकापुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *