बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लौरिया परिसर में परिवार नियोजन पखवाडा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल मैनेजर राहुल कुमार सिंह ने बताया कि महिला बंध्याकरण कराने पर सरकार के तरफ से 2000नकद पुरुष नसबंदी कराने पर 3000रुपये प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण पर3000 प्रसव पश्चात कौपर टी पर 300रुपये गर्भपात उपरान्त कौपर टी पर300 ए पी ए अंतरा सुई पर100रुपये सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं।
आज काउण्टर लगाकर कण्डोम माला एम प्रेग्नेंसी कीट गर्भनिरोधक गोली का वितरण किया गया। मौके पर अवधेश सिंह ब्रजेश तिवारी अमीत कुमार बि सी एम रीना मोदी प्रतिमा देवी बृजमाला कुमारी शत्रुपा सिन्हा पूजा कुमारी सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे।