बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय अंचल कार्यालय में राजस्व विभाग से 11 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों की पदस्थापना जिला पदाधिकारी के कार्यालय पत्रांक 782/08/10/22के आलोक में किया गया है इसकी जानकारी अंचलाधिकारी सूरज कांत ने शनिवार को देते हुए बताया कि सभी पुराने एवम् नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को उसका हल्का आवंटित कर दिया गया है। राजकुमार सिंह को गुदरा आशीष कुमार झा को मझारीया शेख पिंटू कुमार को नौतन खुर्द अभिज्ञान कुमार को डुमरी प्रिंस कुमार को रजाभार अंकित कुमार को बैठानीया भानाचाक आनंद मोहन कुमार को माधोपुर रिंकू कुमारी को मझौलिया दीपक कुमार को रुला ही संगीता कुमारी को अमवा मझार मनीष चौधरी को बरवा सेमरा घाट राधेश्याम यादव को रतन माला महना गनी चनायानबंध लाल सरैया करामवा रघुनाथ चौधरी को सरिसवा परसा बहुवारवा अहवहर कुड़िया हरपुर गढ़वा रमपुरवा महानवा जौकतीया तथा चंद्रमन्न माझी को बखरिया विशंभर पुर रामनगर बनकट महोड़ीपुर धोक्रहन पंचायत आवंटित किया गया है उन्होंने बताया कि नए राजस्व कर्मचारियों के आने से अंचल में दाखिल-खारिज, परिमार्जन जैसे लंबित कार्यों में काफी तेजी आएगी।