हत्या के अभियुक्तों को भेजा गया जेल।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण) थाना क्षेत्र के बैधनाथ नगर गांव में पत्नी को दुसरे पुरूष से मोबाइल पर बात करते देख पति व उसके दोस्तों द्वारा मिलर पत्नी को नशे की सुई दिलाकर उसकी हत्या मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विगत बारह मार्च को बैधनाथ नगर निवासी टुन्ना आलम अपने दोस्त सोता टोला गांव के नूर आलम, खड्ढा के शौकत मियां व जयनगर के मिथलेश कुमार के साथ मिलकर अपने पत्नी अंशा खातुन छ्ब्बीस वर्ष को नशे की सुई देकर बेहोश कर दिया।
उसके चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर कार में बिठाकर पुर्वी चंपारण के डुमरिया गंडक नदी में बहा दिये।वहीं इस मामले पर पर्दा डालने के लिए महिला के पति टुन्ना आलम द्वारा स्थानीय थाने में पत्नी के अपहरण का कांड अंकित करा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल में मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने पति समेत उसके सभी दोस्तो को गिरफ्तार कर लिया।जहां सभी ने अपने गुनाह को कबूला। पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में हत्या का कांड अंकित कर चारों आरोपियों को सोमवार के दिन जेल भेज दिया गया है।