सन 74 के आंदोलनकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रांति के पचासवीं वर्षगांठ पर बैठक आयोजित!

सन 74 के आंदोलनकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रांति के पचासवीं वर्षगांठ पर बैठक आयोजित!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।लौरिया ( पच्छिम चम्पारण) लौरिया‌ नगर पंचायत के मिश्रा टोला गांव स्थित सन 74 के आन्दोलन कारी स्व कपिलदेव तिवारी के निवास पर सोमवार को सम्पूर्ण क्रांति के पचासवी वर्षगांठ के अवसर पर आंदोलनकारियों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई ।

जे पी लोकतंत्र सेनानी संगठन के बैनर तले हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चन्द्रमोहन पाठक ने किया ।इस मौके पर श्री पाठक ने बताया कि भले ही सम्पूर्ण क्रांति शुरु होने का दिन सरकार ने 18 मार्च 1974 गांधी मैदान पटना की बैठक को मान लिया है लेकिन अपने बेतिया जिले में इसकी शुरुआत 16 मार्च 1974 को ही हो गई थी ।

बेतिया कलक्ट्रीयट के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर तत्कालीन सरकार ने गोली चलवायीं थी|उसी गोली कांड के विरोध में पटना के गांधी मैदान में पुरे राज्य से छात्रों का जत्था जुटा और उसी समय लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था ।वहीं बैठक में उपस्थित आन्दोलनकारी डा शिवजी प्रसाद ने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति ने देश के लिए नेताओं की एक फौज खड़ी कर दी।

वे ही नेता वर्तमान राजनीति के नेतृत्व कर्ता हैं ‌।मौके पर महेन्द्र दास, कन्हैया प्रसाद, आजाद तिवारी, जवाहर लाल, नवल किशोर शुक्ला, शिवकली देवी, रानी कुंअर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *