पूर्वी चंपारण: श्रमिक दिवस के
अवसर पर बंजरिया प्रखंड के चैलाहा पंचायत अंतर्गत धनौती नदी में MNREGS योजनान्तर्गत अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारभ किया गया। उक्त कार्य में एक सौ दस मजदूरों ने भाग लिया।
अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में संलग्न श्रमिको द्वारा COVID:19 संक्रमण से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप Social Distancing का पालन किया गया।कार्य के दौरान सभी श्रमिको को मास्क एव सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया था।
उक्त के संदर्भ में ज्ञात हो कि महात्मा गांधी ग्रामीण क्षेत्र रोजगार गारंटी योजना के तहत धनौती नदी में तीन योजनाओ के अन्तर्गत प्रतेयक 1000 फीट लंबाई का अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन किया जाना है। मजदूर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रमिको को बधाई दी है एव कहा है कि जिला प्रशासन सरकारी दिशा निर्देशो के अनुरूप श्रमिको की यथोचित सहायता सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है।