आग लगने से आधा दर्जन घर समेत लाखो की संपत्ति राख!

आग लगने से आधा दर्जन घर समेत लाखो की संपत्ति राख!

Bettiah Bihar West Champaran बैरिया

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
बैरिया अंचल क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के वार्ड नंबर दो मे दस बजे रात्रि मे अचानक लगी आग से आधा दर्जन का झोपड़ी समेत लाखो की संपत्ति राख की ढेर मे तब्दील हो गया।

बाद मे पहुँचा अग्निशामक दस्ता और ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया गया । पडोसी शिक्षक ओमप्रकाश साह ने बताया कि इस अगलगी मे दो बाइक , बीस हजार से अधिक नकद पांच लाख के गहने समेत लाखो की संपत्ति बर्बाद हो गयी है ।बताया जाता है कि अचानक दस बजे रात मे अमेरिका यादव के घर से आग की लपटें उठी।

आग की लपटें उठते देख आस पास के लोग शोरगुल करने लगे । गांव के लोग वहां दौड़कर पहुँचने लगे । मगर चल रही पछिया हवा आग मे घी का काम करने लगा और देखते ही देखते पल-भर मे अमेरिका यादव के बाद दिनेश यादव , रामजी यादव , उमेश यादव समेत छह लोगो की झोपड़ियां राख की ढेर मे बदल गयी इस अगलगी के दौरान भगदड मच गया

जो जहाँ था वही से आग बुझाने के लिए दौडने लगे किसी तरह अग्नि पीड़ित परिवारो को बाहर निकला गया। बताया जाता है कि दो बाइक भी जल गया वही अनाज समेत लाखो की संपत्ति बर्बाद हो गयी है । क्योंकि रात का समय था और अचानक आग लगने के कारण कुछ भी समान घरों से नही निकाला जा सका । सीओ वीकेश पाण्डेय ने कहा कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है । अग्नि पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी स्तर से राहत देने का प्रावधान है । उसे तुरंत मुहैया करा दी जाएगी । पीडित परिवारो को प्रथम स्तर मे दी जाने वाली राहत शीघ् दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *