रक्सौल बॉर्डर पर 3 मानव तस्कर गिरफ्तारःएसएसबी ने नाबालिग लड़की को छुड़ाया, पहले तमिलनाडु ले गए उसके बाद दिल्ली फिर नेपाल।

रक्सौल बॉर्डर पर 3 मानव तस्कर गिरफ्तारःएसएसबी ने नाबालिग लड़की को छुड़ाया, पहले तमिलनाडु ले गए उसके बाद दिल्ली फिर नेपाल।

Bihar Crime East Champaran National News अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल

रक्सौल: भारत से नेपाल के लिए तस्करी कर ले जा रही एक नाबालिग लड़की को रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी नें बरामद किया है। साथ ही इस काम में लगे तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार मानव तस्कर राजीव रोशन, राकेश रोशन और दिलीप कुमार ने पूछताछ के दौरान एसएसबी को बताया कि वे लोग 13 वर्षीय लड़की को शादी का झांसा देकर पहले लड़की को तमिलनाडु ले गए, उसके बाद लड़की को दिल्ली ले जाया गया।

अंत में नेपाल ले जाने के पहले मैत्री पुल पर पकड़ लिए गए। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मानव तस्कर भारतीय क्षेत्र से नेपाल एक लड़की का क्रॉस बॉर्डर कराने वाले हैं। मानव तस्कर रोधी इकाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई।

उनको पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया और भारत से नेपाल जाने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई।टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान भारत से नेपाल की ओर तीन व्यक्तियों और एक नाबालिग लड़की को देख कर संदेह हुआ और तुरंत रोका गया, जिसके बाद यह सफलता हासिल हुई।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की को बिहार के वैशाली जिला के क्षेत्र से बहला-फुसलाकर कर भगा कर लाया गया है। लड़की को पहले तमिलनाडु फिर दिल्ली और इसके बाद नेपाल ले जाया जा रहा था। इस अभियान में दरोगा शिवनाथ मिश्रा (बागी बलिया वाले), हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही पम्मी मिश्रा, सिपाही अन्नामनी, हवलदार ओम प्रकाश जाट, प्रयास जुबेनाइल से अभिषेक इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *