लाखो रुपए मूल्य की संपति जल कर हुई खाक।
यह घटना नानोसती चौक पुलिस चेक पोस्ट समीप का!
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
बीती रात्रि शॉट सर्किट के कारण लगी आग ।दुकान में रखी गैस सिलेंडर फटने से आग हुआ विकराल ।सूचना मिलते ही मझौलिया थाने से पहुंच अग्नि सामक दस्ता व ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
तब तक नवल यादव का मिठाई एवम नसाता दुकान ,कोल्ड ड्रिंक की दुकान ,मोबाइल रिचार्ज दुकान तथा महेंद्र यादव की मिठाई दुकान ,आसमोहम्मद के साइकिल दुकान सहित पांच दुकान जल कर खाक हो गई।इस आग लगी में कई गैस सिलेंडर नगद आदि जल कर खाक हो गई।इस बाबत दुकानदार नवल यादव ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी।