देर रात सड़क हादसे में एक 23 वर्षीय युवक की हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर(पच्छिम चम्पारण) बगहा पुलिस जिला के
रामनगर थाना क्षेत्र के धोकराहां चौक के पास देर रात सड़क हादसे में 23वर्षीय युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान,तौलाहा गांव निवासी,वीरेंद्र राम के बेटे सुनील राम के रूप में की गई है।सुनील राम देर रात तक रामनगर से अपने घर लौट रहा था,बारिश के कारण बाइक फिसल गई,और बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।बिजली के पोल से टकराने के बाद युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीयअस्पताल बगहा भेज दिया।मौत की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने संवाददाता को बताया कि बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा था,जिससे बाइक फिसल कर सीधे पोल में टकरा गई।रामनगर थाना अध्यक्ष,दीपक कुमार ने संवाददाता को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया गया है,उन्होंने कहा कि लोगों को लगातार हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। हेलमेट सुरक्षा के लिए है,अगर युवक हेलमेट लगाया होता तो उसकी जानआसानी से बच सकती थी।