नाबालिग के दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्चः रक्सौल में मशाल लेकर निकले लोग, बजरंग दल के पूर्व संयोजक ने किया नेतृत्व

नाबालिग के दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्चः रक्सौल में मशाल लेकर निकले लोग, बजरंग दल के पूर्व संयोजक ने किया नेतृत्व

Bihar Crime Desh-Videsh East Champaran Latest

रक्सौल: निर्भया कांड की तर्ज पर नाबालिग के दुष्कर्मियों को सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। यह आयोजन बजरंग दल के पूर्व संयोजक दिग्विजय पार्थ के नेतृत्व में किया गया। इसमें गीता क्लास के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इसका समर्थन नगर के भारी संख्या में लोगों ने किया और शहर के त्रिलोकी नगर, .कोरियाटोला वार्ड नंबर 25 स्थित पीड़िता के घर से उसके परिजनों के साथ कैंडिल मार्च एव विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जो पूरे रक्सौल नगर परिक्रमा के बाद पोस्ट ऑफिस चौक पर सभा करके समाप्त हो गया। इस दौरान इस घटना के फरार दुष्कर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई।

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने जस्टिक फ़ॉर रक्सौल निर्भया, लव जेहाद बंद करो, रक्सौल की बेटी को इंसाफ दो, निर्भया को न्याय मिला अब रक्सौल की बेटी को इंसाफ दो, बलात्कारियों को फाँसी दो, देश बड़ा शर्मिंदा है बलात्कारी अब भी जिंदा है के नारे लगाए।सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय पार्थ ने कहा कि घटना के 21 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह गंभीर चिंता का विषय है। इसलिए इस जुलूस में शामिल लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की। कैंडल मार्च में राधेश्याम कुमार, अरुण कुमार, जितेश राणा, सनी कुमार, विजय सिंह, मनोज सिंह, आनंद कुमार, मनीष कुमार, यश कुमार, सोनू कुमार, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार, शंभू जी, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, अजीत पांडेय, शशि कुमार, प्रशांत कुमार, संतोष गुप्ता, इत्यादि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *