विगत कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया बलथर पुलिस ने अधिक्रमित भूमि को!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) मंगलवार को बलथर थानाक्षेत्र के मुरली गांव में वर्षों से अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है। वर्षों से घर बनाकर निवास कर रहे दलितों के आवास को बुलडोजर से तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने का नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षू अंचलाधिकारी राहुल शंकर ने बताया कि मुरली में रामजी साह के नाम से मालिक गैरमजरूआ भूमि खाता-03 खेसरा -641 में करीब 34 डीस्मिल वर्षोंं पहले से अंचल कार्यालय द्वारा बन्दोबस्त किया गया था। जिसमें उन्नीस डीस्मिल जमीन पर संतोष पासवान, कारी पासवान व मुन्ना पासवान अतिक्रमण कर आवास बनाकर रह रहे थे।

अतिक्रमित भूमि बन्दोबस्तीदार व सड़क के बीच में था। इसे लेकर बन्दोबस्तीदार ने अपर समाहर्ता के यहां बेदखल वाद दाखिल किया था। जिसकी सुनवाई करते हुये अपर समाहर्ता ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके बाद भी अंचल व पुलिस प्रशासन ने स्वंय से अतिक्रमण हटाने का तीन बार समय दिया। बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नही हटाया। अंततः प्रशासनिक बूलडोजर चलाना पड़ा। तीनो दलितों का घर के छप्पर पर एस्वेस्टस समेत समानों को हटाकर दिवालों को तोड़कर समतल कर दिया गया। बलथर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, प्रशिक्षू सीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारी भूमि हीन है।

इसे देखते हुए बन्दोबस्तीदार ने वासगीत के लिए तीन डीस्मिल जमीन दूसरे जगह देने को कहा है। जहां अतिक्रमण की कार्रवाई झेल रहे दलित अपना घर बनायेंगे। मौके पर प्रशिक्षू सीओ, बलथर थानाध्यक्ष, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार समेत सिकटा, कंगली, गोपालपुर, पुरूषोतमपुर थाना की पुलिस व जिला से पहुंचे महिला व पुरूष सुरक्षाबल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *