साइबर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 87 हजार 689 रुपया।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिले में साइबर ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन इस तरह की सूचना मिल रही है,कि साइबर ठगों के द्वारा लोगों के खाते से,ऑनलाइन खरीदारी, करके या विभिन्न प्रकार के लाभकारी लालाच देकर उनके बैंक खाते से राशि की निकासी कर ली जा रही है।
जिला में साइबर थाना के स्थापना हो जाने के बावजूद भी इस पर नियंत्रण नहीं हो रहा है,आम जनता में, विशेषकर महिलाएं,नौकरी पेशा,युवक,युवतियां,ग्रामीण क्षेत्र के लोगअधिक साइबर ठगी करने वालों के जद मेंआ रहे हैं। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि बगहा 2 के एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 87 हजार 689 रुपया 36 पैसे की ऑनलाइन निकासी कर ली गई है,जिस पर पीड़ित ने अपने बैंक के मैनेजर व साइबर थानाअध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, साइबर ठगी का शिकार बने लौरिया थाना क्षेत्र के पिपरा बिरौली निवासी, उमेश दुबे ने संवाददाता को बताया कि मेरे बचत खाता संख्या 203365686 87 जिसका आईएफएससी एसबीआई ए एन 0002981 है,जो स्टेट बैंकऑफ़ इंडिया, बगहा ब्रांच का है,तथा एसबीआई के क्रेडिट कार्ड जो मेरे नाम से निर्गत है,विगत 20 और 29 अप्रैल को मेरे मोबाइल संख्या 99324 34108 परअनजान नंबर से कॉलआया,बोला गया कि आपको मूवीक्विक एप डाउनलोड कर लीजिए, जिससेआपअपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे,मैंने इसे डाउनलोड किया तो मेरे मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉलआया,और मैं जब जब कॉल रिसीव किया,मेरे उपरोक्त बचत खाता से रुपया काटा गया,जिसका मैसेज मुझको प्राप्त हुआ है,तब मुझे जानकारी हुई कि साइबर अपराधियों के द्वारा मेरे खाता से धोखाधड़ी करके राशि निकाल लिया गया है,बाद में संबंधित बैंक में गया तो सब
पता चला,इस संबंध में,मैं ने साइबर थानाअध्यक्ष तथा बैंक मैनेजर कोआवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।