विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
रेडक्रॉस के जनक,सर हेनरी डूरंट जयंती शाह विश्व रेड क्रॉस दिवस का आयोजन रेड क्रॉस भवन बेतिया में किया गया,हेनरी डूनांट के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मानवता के पक्ष में’ विषयक इस वर्ष के थीम पर कार्यशाला एवं प्रमाण-पत्र वितरण हुआ।इसकी अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन डॉ.सुशील प्रसाद चौधरी ने मानवता के पक्ष में खड़े होने का संकल्प लेने का आह्वान किया,हर समुदाय में स्वयंसेवा करने,जरुरतमंद लोगों के लिए दान देने और मानवीय सिद्धांतों का समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर,रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष, विश्वनाथ झुनझुनवाला ने रेड क्रॉस के कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही कहा कि नि:स्वार्थ सेवा में लगे स्वयंसेवकों, सदस्यों व कर्मियों के योगदान को याद करने का दिन है। संचालन करते हुए संयुक्त सचिव,जगदेव प्रसाद ने जिला रेड क्रॉस का रिपोर्ट भी प्रस्तुत करते हुए कहा कि रेड क्रॉस का सेवा का पर्याय है। स्वागत भाषण,प्रबंध समिति सदस्य, सैयदशकीलअहमद ने किया। प्रबंध समिति सदस्य,लाल बाबु प्रसाद ने हेनरी डूनांट,रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य, रेमी पीटर हेनरी ने रेड क्रॉस की सदस्यता इंदु कुमारी ने रेड क्रॉस के सात मौलिक सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष,रजत कुमार तोदी,प्रबंध समिति सदस्य,डॉ.शमसुल हक ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन,प्रबंध समिति सदस्य, अनुज कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य समिति के संयोजक डॉ. इंतेसारुल हक एवं उनके सहयोगी प्रगति कुमारी गुप्ता, इमरान कुरैशी व मो.रिजवान की देखरेख मेंआमजन के लिए नि:शुल्क मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर भी सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य,मनोज कुमार बरनवाल,आजीवन सदस्य, अरुण कुमार बरनवाल, सुनील कुमार,सुरेश प्रसाद, आशीष गुप्ता,अंजनी कुमार सिन्हा,क्षितिज व्यास,डॉ. मोहन लाल झुनझुनवाला, अमरेश कुमार,सुंदरम देवी, अभिजीत केशान,अनिल राम, अवधेश कुमारआदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *