बेतिया ‌के बानूछापर में एक महिला ने की आत्महत्या।

बेतिया ‌के बानूछापर में एक महिला ने की आत्महत्या।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया ‌के बानूछापर में एक महिला ने की आत्महत्या।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बानूछापरओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत,निमियाटोला,वार्ड नंबर 29 में एक विवाहिता ने
फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मृतक की पहचान, बानूछप्पर वार्ड नंबर 29 निवासी,मनोहर शाह की पत्नी,रिंकु देवी,उम्र 29 के रूप में की गई है। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर मीरतीका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेजकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की मायका नौतन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 मोरकहिया गांव की बताई गई है।मृतक का पोस्टमार्टम कराने पिता, राजेंद्र स्वामी बताया के मृतक दो भाइ,तीन बहने में यह सबसे छोटी थी।मृतक की शादी,बेतिया के बानूछापर,
वार्ड नंबर 29 निवासी, मनोहर शाह के साथ हुई थी।
रिंकू की मौत से दो बच्चों के सर पर से साया उठ गया,दोनों बच्चे शव से लिपटकर रो रहे थे,परिजन भी हो रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *