अंसारी टोला गांव से लापता हुई चार नाबालिक लड़कियां हरियाणा के गुरुग्राम से हुई बरामद।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिला के नवलपुर थाना क्षेत्र के अंसारी टोला गांव से चार नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गई थी,जिसकी उम्र 7 से 12 वर्ष की बताई गई है, चारों बच्चिया सुबह 8:00 बजे अपने घर से खेत में घास काटने के लिए निकली थी, जब दोपहर तक वहअपने अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने घबराकर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी, इसके बाद पुलिस विभाग में हडकमप मच गया,और गांव में भी सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम गांव पहुंचकर जांच शुरू की,डॉग स्क्वायड की टीम गांव से शहर तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी।एसडीपीओ, रजनीश कांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि सभी ऑटो और बस की तलाशी ली गई,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी इन बच्चियों को तलाशने के लिए पुलिस टीम लग गई।
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि चारों बच्चियों स्टेशन पर नजर आई,मगर किस ट्रेन से कहां चली गई,यह नहीं पता चला।
लगातार तलाशी के बाद ही यह पता चला कि यह चारों बच्चियों हरियाणा के गुरुग्राम स्टेशन पर नजर आई है।
पुलिस की मदद से हरियाणा के गुरुग्राम शहर के पुलिस को सूचना दी गई,सूचना के उपरांत पुलिस ने इन चारों बच्चियों को स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया,जिसकी सूचना बेतिया पुलिस को गुरुग्राम के पुलिस ने दी। गुरुग्राम के पुलिस ने चारों बच्चियों से उनका नाम, पता,भागने का फैसला पूछा।
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया पुलिस की एक टीम गठित कर, बच्चियों को लाने के लिए गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर चारों बच्चियों को उनके परिजनों को लेकरअपने साथ गुरुग्राम से लाने के लिए आदेश दिया।आदेश के बाद पुलिस टीम परिजनों को लेकर गुरुग्राम पहुंची,यहां पर परिजनों नेअपने-अपने बच्चियों को पुलिस टीम के साथ बेतिया वापस लौटी।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है यह चारों बच्चियों कैसे स्टेशन पहुंची,और किस ट्रेन से गुरुग्राम तक पहुंची,उनको वहां पहुंचने में किसका साथ था,किसके बहकावे में चारों बच्चियों ने ऐसा काम किया, पुलिस इसकी बात को पता लगाने के लिए काम कर रही है,चारों बच्चियों के शकुशल वापसी पर पुलिस ने चैन की सांस ली।