बुद्ध पूर्णिमा केअवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बुद्ध पूर्णिमा केअवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Bettiah Bihar West Champaran

बुद्ध पूर्णिमा केअवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी बुद्ध पूर्णिमा केअवसर पर बुद्ध पूर्णिमा उत्सव 2025 का आयोजन स्थानीय नगर के आरोग्य,कुबेर स्वीट्स,संत कबीर रोड बानूछापर में भव्य आयोजन किया गया।
युग प्रवर्तक,युग दृष्टा,विश्व विभूति तथागत भगवान बुद्ध की 2588 वीं जन्म जयंती बड़े धूमधाम से जिला मुख्यालय बानुछापर बेतिया में भारतीय बौद्ध महासभा के सभागार में संपन्न हुई,जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मुख्य सचेतक ,पश्चिमी चंपारण के सांसद,डॉक्टर संजय जयसवा तथा विशिष्टअतिथि, भंतेअश्वघोष जी महाराज कुशीनगर रहे।विशिष्टअतिथि के रूप में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह,जदयू के अध्यक्,शत्रुघ्न कुशवाहा,पूर्व प्रदेशअध्यक्ष,अनुसूचित जाति जनजाति सदस्य,नंदकिशोर चौधरी,विभाग संघचालक, राजकिशोर प्रसाद ,निगम पार्षद,जयप्रकाश यादव सोनेलाल गुप्त,विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधीगण रहे। कार्यक्रम में त्रिशरण पंचशील के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ होने की घोषणा भते अश्वघोष ने की,पंचशील के बारे में सभी धर्म प्रेमियों को गहराई से समझाया,अपने विचार प्रकट करने में सांसद ने चंपारण को भारत का गौरवपूर्ण जिला बताते हुए तथागत बुद्ध के जीवन से जुड़ी हुई सभी, नंदगढ़ ,विश्व का सबसे बड़ा स्तूप तथा सिंह वाले दो स्तंभ चंपारण में होने की बात विशेष रूप से रमपुरवा जहां तथागत बुद्ध ने अपने राजश्री वस्त्र त्याग कर समाज की समस्याओं के शोध के लिए घर त्यागने की बात कहीं ,तथा मौर्य वंश का उद्गम स्थल पीपलीवन भी चंपारण में पिपरिया रामपुरवा के नाम से प्रख्यात स्थल की बात बताते हुए विश्व के शांति एवं करुणा के युगपुरुष के रूप में तथागत बुद्ध को चिन्हित किया। सभी सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों नेअगले वर्ष बड़ा रमणा में बने हुए बापू सभागार में एक भव्य कार्यक्रम करने का संकल्प लिया,तथा चंपारण में अश्वघोष जी महाराज महाराज कुशीनगर के मार्गदर्शन में एक बौद्ध विहार,जिला मुख्यालय एवं नंदनगढ़ में प्रारंभ हो इसका संकल्प लिया।भंते अश्वघोष जी का आज स्थल चयन की दृष्टि से उनके मार्गदर्शन में एक टीम का गठन हुआ जो बौद्ध बिहार की स्थापना के लिएअभी निकल पड़ी,सभी लोगों ने भंते अश्वघोष जी का सम्मान किया
भारतीय बौद्ध महासभा के मुख्य संरक्षक,मिसाइल इंजीनियर,विजय कश्यप ने सभी सामाजिक,राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं का हार्दिकधन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन, डॉक्टर गुंजन तथा व्यवस्था प्रमुख रूप से राजकुमार ठाकुर एवं हेमेंद्र कश्यप तथा सोनेलालआदि ने मिलकर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *