बेतिया – मैंनाटांड सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही कार में लगी आग, भागे चालक व स्वार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
बेतिया मैनाटांड सड़क मार्ग पर लक्ष्य- आई,टी,आई के समीप दोपहर करीब 1:00 बजे चलती टाटा निक्सन कार में अचानक आग लग गई,कार सेआग की लपटें निकलते देख चालक और उस पर सवार लोग जान बचाकर भागे। देखते ही देखते आग पूरे कार को आगोश में ले लिया,धू -धू कर जलने लगा सड़क के बीचो-बीच कार जलते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई,लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचआग पर काबू पाई। बेतिया के अग्निशमन पदाधिकारी, गणेश शंकर विद्यार्थी ने संवाददाता को बताया कि 1:00 बजे कार में आग लगी, कार पर दो लोग सवार थे, दोनों सिकटा से बेतिया आ रहे थे,घटना में दोनों में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।