पश्चिमी तुरहा पट्टी के उप मुखिया विजेता हुई कन्हैया जी की मां 

पश्चिमी तुरहा पट्टी के उप मुखिया विजेता हुई कन्हैया जी की मां 

Bettiah चनपटिया

बेतिया/ चनपटिया संवाददाता मुखलाल महत्त्व की रिपोर्ट

चनपटिया प्रखंड के तुरहा पट्टी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया शिवम कुमार द्वारा बताया गया है की मैं इस पंचायत में जो भी भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए आवंटन आएगा मैं उस आवंटन की राशि को सभी वार्ड में व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक वार्ड सदस्य के समीप जाकर उनको काम दूंगा और उन वार्ड सदस्य से कहूंगा कि प्राक्कलन के अनुसार इमानदारी पूर्वक उच्च कोटि का काम होनी चाहिए मेरे कार्यकाल अवधि में किसी प्रकार का अगर अनियमितता की जाएगी तो मैं वार्ड को छोडूंगा नहीं क्योंकि मैं गरीबों का आवाज हूं और मुझे अपनी ओर से जारी किया गया सभी फ्रेंड को मैं विकास की ओर अपनी पंचायत में करने का काम करूंगा और किसी भी वार्ड में शराब को लेकर कालाबाजारी की जाएगी तो मैं उस पर बहुत बड़ा एक्शन लूंगा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी के द्वारा शराबबंदी पर रोक लगाया गया है इस पंचायत में अगर किसी वार्ड सदस्य के वार्ड में शराब पीते या बनाते पकड़ा जाता है तो मेरे तरफ से उस वार्ड सदस्य एक भी आवंटन नहीं दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *