लौरिया के अंचलाधिकारी ने नये राजस्व कर्मियों को पंचायतो का दिया पदभार।

लौरिया के अंचलाधिकारी ने नये राजस्व कर्मियों को पंचायतो का दिया पदभार।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौरिया के अंचलाधिकारी ने नये राजस्व कर्मियों को पंचायतो का दिया पदभार।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
पश्चिमी चंपारण में जिला अधिकारी के आदेश पे राजस्व कर्मचारी का तबादला कर दिया गया था। इसमें अंचल स्तर पर बड़े फेरबदल हुए हैं। राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दिया गया था। वही अंचल कार्यालय में सभी राजस्व कर्मचारियों ने आकर योगदान दिया। इस आशय की अधिसूचना पर अंचलाधिकारी नीतीश कुमार सेठ ने सभी कर्मचारियों को पंचायत का पद भर दिया। वहीं अंचल अधिकारी ने अपने अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हो। नियमित रूप से बॉयोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने कार्य में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया।
और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें।
कर्मचारियों को अपने कार्यों का उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वहीं राजस्व कर्मचारी मंतोष कुमार को कटैया,सिसवनिया,बसवरिया पराउटोला,दीपू कुमार को लौरिया,धोबनी,बेलवा लखनपुर, वरुण कुमार को धोबनी धरमपुर,बसंतपुर,नीतीश कुमार
को तेलपुर,पकड़ी मरहिया
नवल कुमार को मठिया,बहुअरवा,देउरवा,अनिल कुमार को सिहपुर सतवरिया, बगही बसवरिया,धमौरा,साठी नितेश कुमार को गोनौली डुमरा,
लाकड़ सिसई,और अजित कुमार को गोबरौरा,दनियाल परसौना
पंचायत का राजस्व प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *