रेलवे ट्रैक परअज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,मचा कोहराम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
चनपटिया(पच्छिम चम्पारण)
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
चनपटिया साठी रेल खंड पर सुबह एक अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । महिला का शव चनपटिया स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित पुराना रेलवे गुमटी के समीप शव को पाया गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा शव देखे जाने के बाद तुरंत सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल अस्पताल भेज दिया है महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जीआरपी थानाअध्यक्ष, राजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।शव का पहचान करने के लिए संपर्क साधा जा रहा है।मृत महिला के पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र वगैरह नहीं है।संबंधित परिजनो के द्वारा शव का पहचान होने पर शव को सौंप दिया जाएगा।