नव विवाहिता का शव हुआ बरामद एक साल पहले हुई थी शादी।

नव विवाहिता का शव हुआ बरामद एक साल पहले हुई थी शादी।

Bettiah Bihar West Champaran

नव विवाहिता का शव हुआ बरामद एक साल पहले हुई थी शादी।

मटियारिया थाना के सहयोग से बरवा कला गांव में गुरुवार को 11:00 बजे शव को किया गया बरामद।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी (पश्चिमी चंपारण):- नव विवाहिता का शव गुरुवार को साठी पुलिस ने मटियारिया थाना को सहयोग करते हुए थाना क्षेत्र के बरवा कला गांव से बरामद कर लिया। इस मामले में थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी रोजीना खातून के मामा मोहम्मद मतीम ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे दिन में मटियारिया थाना के बड़हरवा गांव निवासी शेख इस्तखार की पत्नी मृतिका की सास बेगम खातून ने फोन पर बताया कि आपके भांजी की तबीयत खराब है और नरकटियागंज डॉक्टर द्वारा बेतिया रेफर कर दिया गया है। आधा घंटा बाद फिर फोन आया कि उसकी मौत हो गई है और हम लोग शव को लेकर बरवा कला आए हैं। परिजनों के साथ जब मैं बरवा कला पहुंचा तो देखा कि मेरे भानजी के गले पर काला निशान है और आंख ऊपर के तरफ हो गया है। मुझे अंदेशा है कि मेरे भानजी की हत्या गला दबाकर दहेज के लिए कर दी गई है। मोहम्मद मतीम ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को मैं अपने भानजी की शादी मटियारिया थाना के बड़हरवा निवासी शेख इस्तखार के पुत्र से जियाउल से अपने हैसियत मुताबिक पारितोषिक देकर किया था। शादी के बाद से ही नगद रुपया और मोटरसाइकिल के लिए परिजनों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। मेरे इंकार करने पर दहेज लोभियों ने मेरे भानजी की हत्या गांव पर ही करके साक्ष्य छुपाने की नीयत से साठी थाना के बरवा कला लाकर रख दिया है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि चुकी मामला मटियारिया थाना का है इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मटियारिया थाना को सहयोग कर शव को बरामद कर अग्रेत्तर कार्रवाई मटियारिया पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *