योगापट्टी में पीएम आवास योजना दिलाने में डेढ़ लाख रुपया कीअवैध वसूली का मामला गरमाया।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
योगापट्टी(पच्छिम चम्पारण)
जोगापट्टी प्रखंड में पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 15 अपात्र लाभुकों से ₹10-10 हजार कीअवैध वसूली कर डेढ़ लाख रुपया की ठगी की गई है। पुलिस को सूचना मिलने पर इस मामले में दो लोगों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जोगापट्टी थानाअध्यक्ष, अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि बरवाओझा पंचायत निवासी,ग्रामीण संतोष कुमार केआवेदन पर सिरसिया वार्ड नंबर 2 निवासी सुदीश कुमार कुशवाहा और विजय कुमार कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने कहा है कि जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा,अगर वह फरार हो जाते हैं तो उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।इसकी शिकायत सुदिशा प्रसाद कुशवाहा ने जिलाअधिकारी धर्मेंद्र कुमार से की थी। डीआरडीए निदेशक,अरुण प्रकाश ने मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि जिनसे पैसे लिए गए थे,उनमें गीता देवी, आरन्हैया देवी, मीरा देवी,शोभा देवी,तथा मालती देवी वे सभी आवास योजना के पात्र नहीं थी,और उनके नाम योजना की सर्विस सूची भी शामिल नहीं थी, जांच रिपोर्ट केआधार पर डीआरडीए निदेशक ने आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।