बेतिया में नगर थाना क्षेत्र से धर्मांतरण हेतु एक युवती का किया गया अपहरण,प्राथमिकी हुई दर्ज।

बेतिया में नगर थाना क्षेत्र से धर्मांतरण हेतु एक युवती का किया गया अपहरण,प्राथमिकी हुई दर्ज।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया में नगर थाना क्षेत्र से धर्मांतरण हेतु एक युवती का किया गया अपहरण,प्राथमिकी हुई दर्ज।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 20 वर्ष की एक युवती का अपहरण कर लिया गया है।युवती रामलखनसिंह यादव कॉलेज के स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना 27अगस्त की बताई जा रही है। मामले में युवती के पिता ने नगरथाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने पुत्री के धर्मांतरण के लिएअपहरण करने का आरोप लगाया है। नगरथाना अध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श चौक निवासी,मोहम्मद नसीम के पुत्री सना उर्फ नुसरत,सना के भाई,शारिक उर्फ जानू, दूसरा भाई मोहम्मद शाहनवाज,उसकी मां और पिता मोहम्मद नसीम व उसके एक अन्य भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जांच में युवती के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री वह अपनी सहेली सना उर्फ नुसरत के घर आती जाती थी,इसी दौरान सना का भाई,शरीक उर्फ जानू उसे अपने बातों और प्रेमजाल में फंसा लिया,इसमें अन्य आरोपित उसका सहयोग किया। जानू की बहन सना उसके घर आई और उनकी पुत्री को कॉलेज ले जाने का बहाना बनाकर अपने घर लेकर चली आई।शाम तक पुत्री के वापस नहीं लौटने पर यह लोग सना के घर पूछताछ करने गए,तब यह लोग गाली गलौज,मारपीट करने लगे, धमकी दी कि अगर दोबारा आने पर जान से मार देंगे। युवती अपने साथ नगद औरआभूषण लेकर चली आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *