बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरैना पंचायत स्थित मलाही टोला गांव में एक शादीशुदा महिला को पीट-पीटकर जख्मी कर सड़क पर फेक देने की घटना घटी है। इस मामले में बताया जाता है कि उक्त महिला मलाही टोला के अर्जुन सहनी की पत्नी संध्या देवी है । ग्रामीणों ने बताया की उक्त महिला के साथ तीन दिन पूर्व से ही घर में परिजनों द्वारा मारपीट किया जा रहा था ।इसी क्रम में बुधवार की सुबह अपनी जान बचाकर महिला घर से बाहर निकली तब महिला के परिजनों ने उसके साथ भी सड़क पर मारपीट की एवं उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया एवं घायल कर बोलेरो पर सवार होकर कही दूसरे जगह चल दिये है। जख्मी महिला के भाई रामजी चौधरी, एवं गुड्डू कुमार ने बताया कि उसके बहन के साथ पूर्व से ही मारपीट किया जा रहा है। दहेज के रूप में बाइक मांगी जा रही है। नही देने पर मारपीट की जा रही है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। इस मामले में अभी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है आवेदन मिलते हैं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जख्मी महिला को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।