एमएलसी उम्मीदवार आफाक अहमद ने गौनाहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नवनिर्वाचित सदस्यों एवं मतदाताओं से किया जनसंपर्क।

एमएलसी उम्मीदवार आफाक अहमद ने गौनाहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नवनिर्वाचित सदस्यों एवं मतदाताओं से किया जनसंपर्क।

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया– दिनांक 04 मार्च 2022 को गौनाहा प्रखंड के धमौरा, जमुनिया, दोमाठ, धनौजी,बाजडा, मंझरिया आदि पंचायतो के सम्मानित जन प्रतिनिधियों से मिलकर एक बार फिर से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया. आज के दौर में भी यदि जन प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों के बारे में पता ना होना यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

क्यूकी 18 वर्षो से जो ब्याक्ति MLC के रूप में सत्ता पर काबिज था उसने यह जरूरी नहीं समझा कि आपके अधिकारों से आपको रूबरु कराऊँ, निवर्तमान MLC ने किसी भी छोटे बड़े पहलुओं पर आपके आवाज को सदन में उठाने की कोशिश नहीं की है ऐसे ब्याक्ति को आपके प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है।

पहली बार मेने लोकतंत्र के पहली सीढ़ी रूपी वार्ड सदस्यों, मुखिया, BDC से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दिया, मुह मीठा कराया और उनके साथ कई मुद्दो पर चर्चा किया और उनके परेशानियों को जानने की कोशिश किया, जिस तरह से पिछले अठारह वर्षों से इनके साथ छल किया गया, इनके अधिकारों से वंचित रखा गया, इनके हितों की रक्षा नहीं हुई, ऐसे में स्थानीय निकाय के विधान परिषद् क्षेत्र में एक नयी क्रांति पैदा हुई है।

और निश्चित रूप से मैं यह वचन देता हूँ कि इन्हें इनके अधिकारों को दिलाने की अथक प्रयास करूँगा.  मैंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से एक मौका मुझे देने की अपील की है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतर कर दिखाऊंगा यह मेरा वचन है.  जिस तरह से आपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है विरोधियों के होश उड़ गये हैं लेकिन अठारह वर्षों से जो निराशा हाथ लग रही थी अब उसपर पानी फिरेगा और नयी क्रांति जन्म ले चुका है निश्चित ही जन प्रतिनिधियों के हक में इस बार परिवर्तन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *