पुलिस ने चार फ्रॉड साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
पुलिस को साइट पर अपराधियों को पकड़ने में बहुत बड़ी सफलता मिली है।
इसी क्रम में पुलिस ने चार साइबर फ्रॉड अपराधी को गिरफ्तार किया है साइबर क्राइम के आरोप में पुलिस ने मझौलिया के बखरिया वार्ड नंबर 1 के राजेश राम, पहाड़पुर के बिशनपुर मटियरवा के आलम,जमुनिया के संतोष कुमार,व अयूब को गिरफ्तार किया है।थानाअध्यक्ष,सौरभ कुमार ने संवाददाता को बताया कि मझौलिया के बखरिया वार्ड नंबर 1 के राजेश राम नेआवेदन देकर आरोप लगाया कि वह जमुनिया बुहुरवा के घर जा रहे थे,तभी रास्ते में दो
बाइक पर सवार 4 अपराधी, जमुनिया मठ के पास घेर कर सुनसान जगह पर हमको ले गए,वहां पर ₹5 लाख की रंगदारी मांगने लगे,उस समय मैं मजबूर होकर पैकेट में रखे ₹15 हजार उन लोगों को दे दिया,उन लोगों केआपसी बातचीत में संतोष कुमार का घर जमुनिया पता चला,जो इसका नेतृत्व कर रहे थे,इसी आधार पर मैंने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।