आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश।
लौरिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लौरिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने की,जबकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर ने विद्यालयों की व्यवस्थाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि चुनाव के दौरान विद्यालय भवनों का उपयोग मतदान केंद्र के रूप में होना है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, डेस्क-बेंच और फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में बच्चों को नई-नई गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि यह केवल चुनावी व्यवस्था से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है।