ससुरालआए युवक की सड़क हादसे में हुई मौत,बस चालक धराया।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चंपारण)
बेतिया चनपटिया मुख्य सड़क पर कैथवलिया चौक स्थित नौका टोला के समीप करीब 4:00 बजे जयमातादी बस एवं बाइक कीआमने-सामने टक्कर में बाइक चालक युवक की मौत हो गई।युवक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के फुलियाखांड निवासी,रमई राम उम्र 23 वर्ष के रूप में की गई है। बस में सवार दर्जन भर से अधिक लोगों बाल बाल बच गए।चनपटिया थाना व डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बताया जाता है कि चनपटिया के शेमुआपुर गांव निवासी रामनाथ राम का दामाद,रमई राम जो दो दिन पहलेअपने ससुराल शेमुआपुर आया था, ससुराल से किसी काम के लिए कैथवलिया चौक पर आया वहां से वापस शेमुआपुर गांव जाने के दौरान उसकी बाइक में बस ने टक्कर मार दी। चालक को बस लेकर भागने लगा,जिसे पुलिस ने थाने के पास पकड़ लिया।इस संबंध में संवाददाता को चटपटिया थानाअध्यक्ष, संजीव कुमार रंजन ने संवाददाता को बताया कि घटनाग्रस्त बाइक और बस को जप्त कर लिया गया है।