गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों की पेंशन योजना को लेकर 6 अक्टूबर को धरना।

गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों की पेंशन योजना को लेकर 6 अक्टूबर को धरना।

Bettiah Bihar West Champaran

गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों की पेंशन योजना को लेकर 6 अक्टूबर को धरना।

महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से पत्रकार सत्याग्रह होगा शुरू।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण) महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से अब “पत्रकार सत्याग्रह” की नई शुरुआत होने जा रही है। बिहार सरकार ने पत्रकार पेंशन योजना को बढ़ाकर ₹15,000 प्रतिमाह करने की घोषणा की है, लेकिन यह योजना केवल “मान्यता प्राप्त” पत्रकारों तक सीमित है। बिहार के लगभग 40 हजार ग्रामीण पत्रकार अब भी पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा और मान्यता से वंचित हैं।इसी मुद्दे को लेकर आगामी 6 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बेतिया समाहरणालय के समक्ष धरना आयोजित होगा। धरना की तैयारी के लिए शुक्रवार को लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर में बैठक हुई, जिसमें आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि – ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना में शामिल किया जाए।पंचायत से संसद स्तर तक पत्रकार आयोग का गठन हो। पत्रकारों व उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य योजनाएं लागू की जाएं।पेंशन की न्यूनतम सेवा अवधि 20 से घटाकर 10 वर्ष और उम्र सीमा 60 से घटाकर 50 वर्ष की जाए।जिला स्तर पर अधिवक्ताओं की तरह पत्रकार एसोसिएशन को मान्यता मिले।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पश्चिम चंपारण शाखा के अध्यक्ष मधुकर मिश्रा ने कहा कि –”बिहार सरकार यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाती तो चंपारण से उठी यह आवाज पूरे बिहार में बड़े आंदोलन का रूप लेगी।” गरीब दर्शन अखबार के ब्यूरो चीफ विनय कुमार ने सभी संगठनों और पत्रकार साथियों से अपील की है कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट हों, ताकि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पेंशन व सम्मान मिल सके. मौके पर मधुकर मिश्रा, विनय कुमार, सूर्य प्रकाश पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, संजय कुमार राव, राजन कुमार मिश्रा अतुल कुमार, विजय कुमार,विकास कुमार, समीर बाजपेई, ताज खान, संजय पांडेय, जितेंद्र कुमार बिट्टू, राजकुमार मुखिया, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *