बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड अंतर्गत रामनगर बनकट पंचायत में आवास योजना में उगाही करने के मामले को लेकर लाभुकों द्वारा सामुदायिक भवन परिसर में आवास सहायक नवल किशोर राम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लिखित आवेदन जिला अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने की बात कही गई।
ग्रामीणों में संतोष राम ललन राम काशी राम महंत राम उमा देवी कौशल्या देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ब्याज पर कर्ज लेकर आवास सहायक को आवास दिलवाने के नाम पर नजराना दिया गया है। इसके बावजूद भी आज तक उनको आवास निर्माण के लिए राशि नहीं मिली। साथ ही वैसे व्यक्ति को आवास दिया गया है जो इसके लायक नही है।
लेकिन आवास योजना के लाभ से नजराना देने के बावजूद भी आज गरीब बंचित है।समाजसेवी अरुण यादव ने बताया कि मौखिक रूप से इसकी शिकायत तत्कालीन विडिओ तथा वर्तमान बीडीओ वरुण केतन को दिया गया है।।इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी वरूण केतन ने बताया कि इसकी जांच कराकर दोषी पाए जाने पर आवास सहायक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर इस संदर्भ में आरोपित आवाज सहायक का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।