आरोप‌ है कि दहेज विवाद में एक 24 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर की गई हत्या।

आरोप‌ है कि दहेज विवाद में एक 24 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर की गई हत्या।

Bettiah Bihar West Champaran

आरोप‌ है कि दहेज विवाद में एक 24 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर की गई हत्या।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

जगदीशपुर (पच्छिम चम्पारण)
जगदीशपुर थाना क्षेत्र में दहेज विवाद के चलते एक 24 वर्षीय विवाहिता के गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश मेंआया है। मृतिका की पहचान,बबलू अंसारी की पत्नी,रुखसाना खातून के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।सदर एसडीपीओ,रजनीशकांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि परिजनों के आवेदन पर यह गिरफ्तारी की गई है।एसडीपीओ ने बताया कि यह घटना पंचायत के वार्ड नंबर 10 की बताई गई है।
मृतिका के पिता,शाहआलम ने संवाददाता को बताया कि उनकी बेटी की शादी 2023 में बबलू अंसारी से हुई थी। बताया की शादी के बाद से ही रुखसाना को चार पहिया वाहन की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहता था,इसी को लेकर 6 महीना पहले दोनों पक्षों के बीच पंचायती हुई थी,जिसमें यह फैसला हुआ था कि लड़की को सम्मानपूर्वक उसके ससुराल में रखा जाएगा।
मृतिका की हत्या में,ससुर अजीज मियां,सास,आयशा खातून,आयशा खातून की पुत्रवधू कुछ अन्य का हाथ बताया जा रहा है।पुलिस ने तीन मुख्यआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।सदर एसडीपीओ ने संवाददाता को बताया कि मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेजकर मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार मृतिका के ससुर,अजीज मियां पहले ही 5 शादियां कर चुके हैं,वहीं बबलूअंसारी ने भी शादी को लेकर विवाद किया था,साथ ही बड़ी रकम लेकर दोबारा शादी तय कर दी थी, इन्हीं कारणों को लेकर रुखसाना की हत्या की वजह बताई जा रही है।पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है,साथ ही उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने सजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *