बेतिया प्रधान डाक-घर में अचानक लगी आग भारी संख्या में जल कर हुए अभिलेख।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
प्रधान डाकघर बेतिया के परिसर में संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कथित रूप से शाॅट सर्किट से लगी आग।जिस से सारी सामग्री बुरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई। जिस के कारण इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित प्रधान डाकघर बेतिया का सारा कार्य बाधित हो गया है। शाॅट सर्किट का वजह भारी वर्षा के कारण शहर में हुए जल जमाव के पानी उक्त कार्यालय में प्रवेश करना बताया जा रहा है। इस घटना की वजह पासपोर्ट तथा आधार सेवा भी ठप है।