नरकटियागंज जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के समय एक महिला रेलवे ट्रैक पर गिरी,चोट लगने से हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज(पच्छिम चम्पारण) नरकटियागंज जंक्शन पर ट्रेन में चढने के दौरान अचानक महिला का संतुलन बिगड़ गया,जिससे वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी। सर में चोट लगने के कारण महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान, नकटियागंज के कटघरवा गांव निवासी 70 वर्षीय कलामुन नेशा के रूप में की गई है।इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि कलामून निशा बीमार थी,हॉट का इलाज गोरखपुर में चल रहा था। इलाज कराने के लिए वह गोरखपुर जा रही थी,इसी दौरान नरकटियागंज जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेल ट्रैक परअचानक गिर गई। नरकड़ियागंज रेल थाना अध्यक्ष,राजकुमार ने संवाददाता को बताया कि उक्त महिला हृदय रोग से पीड़ित थी,लंबे समय से उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था।उसके परिजन गोरखपुर में ले जाने के लिए उसे लेकर नरकटियागंज जंक्शन पहुंचे थे,इस बीच वह चक्कर खाकर गिर गई। चक्कर आने से रेल ट्रैक पर गिर गई।रेल थानाअध्यक्ष ने संवाददाताओं को बताया कि परिजन ने पोस्टमार्टम नहीं करने को लेकर एकआवेदन दिया,इसके बाद जबरन शव को सौंप दिया गया।