किशोरी से दुष्कर्म का मामला हुआ उजागर,आरोपी फरार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन (पच्छिम चम्पारण)
नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ तीन युवकों से दुष्कर्म का मामला सामनेआया है। इस मामले में पुलिस ने एक किशोर सहित दोआरोपियों को हिरासत में लिया है,जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार किशोरी भैंस को चारा खिलाने के लिए अपने घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित बथान पर गई थी,वहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया,और बथान के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना कोअंजाम देने के बादआरोपी मौके से फरार हो गए।पीड़िता अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। संवाददाता को पता चला है कि तीनोंआरोपी पीड़िता के ही गांव के रहने वाले बताए गए हैं,और रिश्ते में उसके चाचा,भाई और भतीजा लगते हैं,लोकलाज के कारण परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।नौतन थाना अध्यक्ष,प्रमोद कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक किशोर सहित दोआरोपियों के हिरासत में ले लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।