नगरदेही सीमा से सटे नेपाल में दो युवक का शव बरामद!

नगरदेही सीमा से सटे नेपाल में दो युवक का शव बरामद!

Bettiah Bihar West Champaran

1106_नगरदेही सीमा से सटे नेपाल मे दो युवक का शव बरामद!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

इनरवा ( पच्छिम चम्पारण)
भंगहा थाना अंतर्गत नगरदेही गांव से सटे नेपाल के पांडेपुर गांव के सीमा में नदी के पास दो युवक का शव बरामद किया गया है। दोनों शव को 100 मीटर के दूरी पर दोनों शव को मिट्टी में दफनाया गया था।

घटना मंगलवार की सुबह की है ‌ मिट्टी में दफनाए जाने की खबर मिलते ही बॉर्डर क्षेत्र के आसपास के गांव में अफरा तफरी मच गई। इधर शव को देखने के लिए दोनों देशों के नागरिकों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भंगहा पुलिस,नगरदेही एसएसबी समेत नेपाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है।

कि जब सुबह बच्चे बॉर्डर के पास गए तो सियार द्वारा मिट्टी उधेड़कर डेड बॉडी को निचोड़ जा रहा था। बच्चों ने इसकी जानकारी नेपाल की ग्रामीणों के दी और यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। इधर भंगहां थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद ने बताया कि डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वही नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *