बेतिया में रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव हुआ बरामद।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
पुलिस ने बेतियाऔर छावनी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से सुबह एक वृद्ध व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष थी का शव बरामद किया है।गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,पहचान के लिए शव को सुरक्षित रख दिया गया है। प्रथम दृष्टिया ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। घटना की जानकारी के अनुसार सुबह लोग होटल जौली ग्रांड के पीछे रेलवे ट्रैक कीओर गए तो शव को देखा गर्दन धड़ से अलग हो गया था शव देखते ही वहां के लोगों के भीड़ लग गई,लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बानूछापर थानाअध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया।
आसपास के लोगों से शव को पहचानने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। बानूछापर थानाअध्यक्ष,बबलू यादव ने संवाददाता को बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिला है,पोस्टमार्टम कराकर शव को पहचान के लिए रखा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ट्रेन से कटकर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।