जिंदगी का क्या भरोसा न जाने किस गली में शाम हो जाए। आज मिला उनसे एक नज़र , कल आखिरी सलाम हो जाए….!

जिंदगी का क्या भरोसा न जाने किस गली में शाम हो जाए। आज मिला उनसे एक नज़र , कल आखिरी सलाम हो जाए….!

Mumbai National News

बॉलीवुड/मुम्बई, 29/04/2020 :- करोड़ो दिलों पर राज करनेवाले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अपनी जिंदगी का जंग हार गए। उनकी हालत काफी गंभीर थी। वें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कभी हार न मानने वाले शानदार अभिनेता इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें आंत में संक्रमण हुआ था।
तकरीबन दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था। विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे।
लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, कई दिनों तक ICU में भर्ती रहे। कुशल डॉक्टरों की टीम, जिंदगी की जंग में उनका बखूबी साथ निभाया लेकिन नियति को कौन टाल सकता है वें जंग हार गए और अपनी अदाकारी की शानदार यादों को समेटे इस दुनिया को अलविदा कह गए।
दुनिया के टैलेंटेड अभिनेताओ में सुमार इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं।
मृत्यु की खबर सुनते ही बॉलीवुड के आलावें बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन में भी शोक की लहर दौड़ गयी।सामाजिक कार्यकर्ता,प्रखर वक्ता व पूर्व प्रत्याशी रामपुकार सिन्हा कुशवाहा, शिक्षक नेता राहुल सिंह, सुनील कुमार, मो . नुरुल होदा, मो. मेराज हुसैन, आइसा नेता मधुसूदन, उभरता हुआ कवि दीपक कुशवाहा, शिक्षक व कलाकार राकेश कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, इंजीनियर दिनेश कुमार सिन्हा, समाजसेवी मुकेश कुमार, मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र, बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक व मशहूर पेंटर रामनिवास मौर्यवंशी सहित घोड़ासहन क्षेत्र में रहने वाले शिक्षा व कला जगत से जुड़े तमाम कलाप्रेमियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
किसी ने ठीक ही कहा है “जिंदगी लंबी नही, बड़ी होनी चाहिए।”
इस कथन को चरितार्थ करते हुए करोडों युवा दिलों के धड़कन इरफ़ान खान ने बहुत कम समय में बहुत बड़ी जिंदगी जी ली। उनके अदाकारी का कोई मिसाल नही ,उन्हें कला जगत में हमेशा याद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *