बेतिया में मिले 05 व्यक्ति कोरोना पॉजेटिव, घबराये नहीं घरों में रहें सुरक्षित रहें: जिलाधिकारी

बेतिया में मिले 05 व्यक्ति कोरोना पॉजेटिव, घबराये नहीं घरों में रहें सुरक्षित रहें: जिलाधिकारी

Bihar West Champaran

मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें।

बेतिया ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में 05 लोग कोरोना वायरस पाॅजेटिव पाये गये हैं। ये सभी लोग दिनांक-25.04.2020 को दिल्ली से वापस आये हैं और इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था। पाॅजेटिव पाये गये लोगों की विस्तृत कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके साथ ही कंटेन्मेंट जोन को पूर्णरूपेण लागू कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासी घबड़ाए नहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। अफवाहों से बच कर रहें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी जिलेवासी अपने अपने घरों में रहें, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें।

अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या अन्य सेनेटाइजर से साफ करते रहें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य रूप से करें।
सभी जिलेवासियों के समन्वित संकल्प और प्रयास से कोरोना का यह जंग हमलोग जरूर जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *