मनुआपुल थाना के धुरवा में भूमि के क्रय विक्र में फर्जीवाड़ा पर प्राथमिकी हुई दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जमीन बिक्री के नाम पर फर्जी दस्तावेज केआधार पर 12 लाख 11 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है! इस मामले में,मनवापुल थाना क्षेत्र के ध्रुरवा- मठ,वार्ड संख्या 10 निवासी,राजेश राय और उनके भाई,अभिनव राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों भाई फौज में रहते हैं,राजेश राय केअनुसार वर्ष 2022 में उन्हें जानकारी मिली थी कि बेतिया डीह स्थित एक भूखंड बिक्री के लिए उपलब्ध है,जो महाजन मोहन प्रसाद के नाम पर बताया गया था,जिसे 19 लख रुपए में तय हुआ जिसपर उन्होंने 12 लाख 11 हजार रुपए चेक और फोनपे से भुगतान कर दिया,बाद में जांच में पता चला कि जमीन मोहन प्रसाद के नाम पर नहीं थी,कागजात फर्जी पाए गए रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने इनकार कर दिया मजबूर होकर प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी।जमीन क्रयविक्रय का मामला में धोखाधड़ी इन दिनों चरम सीमा पर पहुंच गई है।
