मनोकामनाएं पूर्ण करती है वीणा वादीनी,विभूति।

Bettiah Bihar West Champaran

जिले के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में धुम धाम की गई माता सरस्वती की पूजा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण)
संपूर्ण पश्चिमी चंपारण जिले के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में निष्ठा और आस्था के साथ वीणा वादीनी की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है कहा जाता है कि इस पूजा को करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यह बातें बुधवार को गहिरी इंटर कॉलेज के सचिव विभूति नारायण राय ने कहीं। जिले से लेकर अंचल क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से माता सरस्वती की पूजा की गई।

इस दौरान जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने माता के प्रतिमा के सामने माथा टेक अपनी मन्नत पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की। छात्रों ने प्रतिमा के सामने कौपी और कलम रख ज्ञान अर्जित करने के लिए भी अराधना की। मौके पर उमाशंकर राय, नगीना सिंह, मनोज कुमार, सौरभ कुमार, अशवनी कुमार राय, मनोज कुमार सुमन, बिनोद गिरी, कुंदन राय, पप्पू चौधरी, अनुज राय, रूपेश सिंह, चंदन सहनी, ललन चौधरी, अमरजीत सहनी आदि मौजूद रहे। इधर एमजीओ पब्लिक स्कूल नौतन में एसके ठाकुर, इंडियन पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में शमशाद अजिज, उच्च विद्यालय खडडा कुंजलही में एच एम उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, वीर पासवान, भंगहा में रामप्रसाद पासवान, आदि ने अपने विधालय में धूमधाम के साथ माता सरस्वती की पूजा की।इस बिच क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल बल के साथ पुरे क्षेत्र में गश्त करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *